Labour Day 2020 : 1 मई मजदूर दिवस पर जरूर करें ये काम | Labour Day Funny Video | Boldsky

2020-05-01 10

International Labour Day is celebrated on 1 May every year. As we all are facing Lockdown, You must call all your servants or maids today and express your gratitude for making your life easier. Everyone from maid to cook, from sweeper to car washer call each one and thank them.

1 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत समेत दुनिया के करीब 80 देशों में छुट्टी रहता है। मजदूर वर्ग इस दिन बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन करते हैं। 4 मई 1886 को शिकागो में हुए हेमार्केट ट्रेडमार्क (हैमार्केट नरसंहार) के उपलक्ष्य में मजदूर दिवस मनाया जाता है। यह उस वर्ष की बड़ी घटना है, जब मजदूर अपने आठ घंटे के कार्यदिवस के लिए हड़ताल पर थे और पुलिस आम जनता को दूर भगाने का काम कर रही थी। अचानक एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भीड़ पर बम फेंका गया और फिर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी शुरू कर दी और चार प्रदर्शनकारी मारे गए। रेमंड लविग्ने द्वारा एक प्रस्ताव के माध्यम से 1889 में पेरिस की बैठक में शिकागो विरोध की वर्षगांठ को मजदूर दिवस के रूप में वार्षिक आधार पर मनाया जाना तय किया गया था। मजदूरों के अनिश्चित काम के घंटों को बदलकर आठ घंटे करने में इस दिन का अहम योगदान है। आज आप भी अपने घर में काम करने वाले लोगों को कॉल कर सकते हैं और उन्हें आपकी जिंदगी आसान करने के लिए शुक्रिया अदा भी कर सकते हैं ।

#LabourDay2020 #FunnyVideo #LabourDaySpecial

Free Traffic Exchange

Videos similaires